रायपुर। राजधानी के अमलीडीह इलाके में बुधवार को साईं ड्रीम्स सोसाइटी के 6वें मंजिल से कूदकर एक युवती ने खुदकुशी की थी. इस मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आठ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह मामला न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है. रायपुर SSP लाल उमेद सिंह ने मामले का खुलासा किया. मृतका नीरज मजूमदार के साथ लिव इन में फ्लैट में रहती थी. मृतिका जसविंदर कौर ढिल्लन को ये सभी आठों आरोपी मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करते थे. गिरफ्तार आरोपियों में 04 महिला और 04 पुरुष शामिल हैं. आत्महत्या के लिए उकसाने पर नीरज मजुमदार, प्रशांत लाण्डे, तन्नू साहू, आकाश वैष्णव, साबिया परवीन, तिलोत्मा पाण्डेय, दीपक पाटले और नेहा यादव गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपी पहले एक साथ काम करते थे. मृतका द्वारा लिए गए बैंक लोन देने का दबाव बनाया जा रहा था. इस मामले में राजेंद्र नगर थाना में एफआईआर दर्ज है. पुलिस की विवेचना जारी है.
आत्महत्या के लिए उकसाने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार, 6वें मंजिल से कूदकर युवती ने की थी खुदकुशी
