गरियाबंद। पत्रकारों पर रेत माफियाओं के हमले के बाद राजिम पुलिस ने जान से मारने की प्रयास समेत कई धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है. इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी और राजिम इलाके में चल रहे सभी अवैध खदानों को बंद कराने की मांग को लेकर शाम 6 बजे पत्रकार राजिम के सुंदर लाल शर्मा चौक में धरने पर बैठे हैं. पत्रकारों की मांग है कि जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी और उन्हें इशारे में चलाने वाले माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. हमले से आहत पत्रकार इमरान मेमन, थानेश्वर साहू, जितेंद्र सिन्हा ने बताया कि घटना की सूचना पर माइनिंग अफसर नहीं पहुंचे. पत्रकारों ने माइनिंग अधिकारी पर भी साठगांठ का आरोप लगाया है. इसके अलावा जितने भी खदान अवैध रूप से चलाया जा रहा है उन्हें बंद करने की मांग उठाई है. राजिम के सुंदल लाल शर्मा चौक पर धरने पर बैठे पत्रकारों के मान मनौव्वल के लिए एसडीएम विशाल महाराणा, एसडीओपी निशा सिन्हा मौके पर पहुंचे. एसडीओपी निशा सिन्हा ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज किया गया है. मामले से जुड़े दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.
रेत माफियाओं ने पत्रकारों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा : धरने पर बैठे पत्रकार, माइनिंग अफसर पर सांठगाठ का आरोप
