रायपुर. हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर और रोहित तोमर का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस लगातार खोजबीन कर रही. उनके करीबियों के यहां छापे के दौरान पुलिस ने 40 करोड़ से ज्यादा की रजिस्ट्री के दस्तावेज और साढ़े तीन करोड़ का सोना जब्त किया है. इसके अलावा 10 लाख की चांदी, बैंक पासबुक, कुछ चेक और एटीएम भी मिले हैं. पुलिस ने तोमर बंधुओं के करीबी कारोबारी रविंदर सिंह और ऋषभ सिंह के ठिकानों में मंगलवार की रात करीब 8 बजे छापेमारी की थी. बुधवार की सुबह 7 बजे जांच पूरी हुई. इस कार्रवाई के दौरान रविंदर सिंह के घर से 150 से ज्यादा रजिस्ट्री के दस्तावेज व सोना-चांदी के साथ 8 लाख कैश भी मिला, जिसे जब्त कर आयकर विभाग को सूचना दी गई. पुलिस को शक है कि सोना और रजिस्ट्री के दस्तावेज उन लोगों के हैं जिन्होंने तोमर ब्रदर्स से पैसा सूद पर लिया था. बाद में ब्लैकमेलिंग कर दोनों भाइयों ने रजिस्ट्री के दस्तावेज तक जब्त कर लिए. सोना-चांदी भी कर्जदारों का ही होने का शक है.
तोमर बंधुओं के करीबियों के घर छापा, रातभर पुलिस ने ली तलाशी, करोड़ों के जेवर-कैश और 150 से ज्यादा रजिस्ट्री के दस्तावेज जब्त
