जशपुर. छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बगीचा थाना परिसर में मगंलवार रात जमकर बवाल कटा. पड़ोसी से विवाद के बाद थाने में शिकायत दर्ज कराने आए प्रार्थी के साथ मारपीट की घटना हुई. आरोपियों ने बीच बचाव के लिए आए पुलिसकर्मियों को पालतू कुत्ते से कटवाया. इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है. जानकारी के मुताबिक, बगीचा निवासी दीपक जायसवाल और उसके पड़ोसियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इसके बाद प्रार्थी दीपक जायसवाल मंगलवार रात को बगीचा थाना में शिकायत दर्ज कराने पहुंचा था. इस दौरान आरोपी सागिर हुसैन, साबिर हुसैन, जाकिर हुसैन और महिलाएं पहले से परिसर में मौजूद थी. आरोपियों ने दीपक जायसवाल और उसके भाई के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. आरोपियों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने बीच बचाव करने पहुंचे के प्रधान आरक्षक लक्ष्मण सिंह और एएसआई राजकुमार पैकरा के साथ धक्का-मुक्की की. आरोपियों ने अपने पालतू कुत्ते को इशारा करते हुए पुलिस वालो को काटने के लिए कहा, और फिर कुत्ते ने आरक्षक धनेश्वर राम के पैर में काट लिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर अन्य पुलिस स्टाफ के पहुंचने पर सभी आरोपी थाने से भाग गए थे. मामले में एसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया. इस मामले में पांच आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. आगे की कार्रवाई जारी है.
थाना परिसर में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे प्रार्थी को पूरे परिवार ने पीटा, रोकने आए पुलिसकर्मियों को पालतू कुत्ते से कटवाया
