रायपुर। छत्तीसगढ़ बीजेपी विधायक दल की अहम बैठक आज राजधानी रायपुर स्थित कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में संपन्न हुई। इस बैठक में मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने के अवसर पर पार्टी की ओर से चलाए जाने वाले अभियानों और कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बैठक के बाद पत्रकारों को जानकारी दी। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बताया कि विधायक दल की बैठक में निर्णय लिया गया है कि 9 जून से 21 जून तक पूरे राज्य में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान केंद्र सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने का अभियान चलेगा।
बीजेपी विधायक दल की बैठक: मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर 9 से 29 जून तक प्रदेशभर में चलाए जाएंगे अलग-अलग कार्यक्रम
