रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून ने पूरी तरह से दस्तक दे दी है और इसके साथ ही प्रदेश के कई जिलों में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटों के भीतर भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी जारी करते हुए कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट घोषित किया है। संभावित खतरे को देखते हुए नागरिकों को सतर्क रहने और आवश्यक एहतियात बरतने की भी सलाह दी गई है। जशपुर, सुरजपुर और बलरामपुर जिले में एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। कोरिया, महेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर व सुरजपुर जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही व कोरबा जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।
छत्तीसगढ़ में सक्रिय हुआ मानसून, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
