अंबिकापुर। सीखने की कोई उम्र नहीं होती, पूरा जीवन सीखते रहना चाहिए. भाजपा नए भारत की पार्टी है. इसीलिए नए भारत के कार्यकर्ता और नेताओं को सीखने की जरूरत है. इसीलिए हमारे लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया है. यह बात प्रशिक्षण शिविर में शामिल सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कही. मैनपाट में चल रहे भाजपा के सांसद- विधायकों के प्रशिक्षण वर्ग में सांसदों और विधायकों का जमावड़ा है. शिविर में पार्टी पदाधिकारियों के साथ केंद्रीय मंत्री अपने-अपने अनुभव सांसद और विधायकों से साझा कर रहे हैं. शिविर में मौजूद सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने दूसरे दिन के कार्यक्रम को लेकर मीडिया से चर्चा में कहा कि केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे. मध्यप्रदेश के तीन बार के मुख्यमंत्री रहे है. भाजपा के वरिष्ठ नेता है. इसीलिए उनका भी वक्तव्य रखा गया है. जो बेहद महत्वपूर्ण है. वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर बृजमोहन अग्रवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा को किसी बैसाखी की जरूरत नहीं है. भाजपा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास पर भरोसा करती है. भारत से छुआछूत तो जरूर खत्म हो गया है. लेकिन कांग्रेस सभी के लिए छूत पार्टी ही बन गई है. जो आया है, कांग्रेस को छोड़कर चला जाता है.
भाजपा प्रशिक्षण शिविर : भाजपा नए भारत की पार्टी, नए भारत के कार्यकर्ता-नेताओं को सीखने की जरूरत- बृजमोहन
