सरगुजा. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज मैनपाट स्थित तिब्बती सहकारी समिति परिसर का दौरा किया. इस अवसर पर तिब्बती समुदाय ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर उनका भव्य किया. मुख्यमंत्री ने परिसर में स्थापित बुद्ध प्रतिमा का अनावरण किया और तिब्बती समाज की मांगों को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं. इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और प्रदेशवासियों के लिए सुख, समृद्धि एवं शांति की कामना की. मुख्यमंत्री साय ने दलाई लामा जी के 90वें जन्मदिवस का स्मरण करते हुए कहा कि उनका जीवन भगवान बुद्ध की करुणा, प्रेम और शांति के सिद्धांतों का सजीव प्रतीक है. आज की दुनिया के लिए उनका संदेश नई आशा और सकारात्मकता का स्रोत है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित विश्व भर के नेताओं ने दलाई लामा जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं, जो यह दर्शाता है कि भगवान बुद्ध के विचारों का वैश्विक जीवन पर कितना गहरा प्रभाव है.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मैनपाट में बुद्ध प्रतिमा का किया अनावरण, तिब्बती समाज की मांग पर की बड़ी घोषणाएं
