Headlines

चार साल से टूटे स्कूल में दम तोड़ती शिक्षा! पेड़ के नीचे और आंगनबाड़ी में पढ़ने को मजबूर बैगा आदिवासी बच्चे

, खैरागढ़. जिले के दूरस्थ वनांचल में बसे हाथीझोला गांव में बैगा आदिवासी बच्चों की शिक्षा का भविष्य चार साल से टूटी हुई दीवारों और झूठे सरकारी आश्वासनों के तले दबा पड़ा है. गांव का स्कूल भवन जर्जर हालत में होने के कारण चार साल पहले बंद कर दिया गया, लेकिन आज तक ना तो भवन की मरम्मत कराई गई और ना ही नया भवन बनाया गया. हालात ऐसे हैं कि बच्चे कभी पेड़ के नीचे, तो कभी आंगनबाड़ी में बैठकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं. हाथीझोला गांव, बकरकट्टा से महज तीन किलोमीटर दूर है, लेकिन यहां की स्थिति देखकर ऐसा लगता है कि यह गांव शासन-प्रशासन की नजरों से ओझल है. बैगा आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष जीवन मरावी बताते हैं कि स्कूल भवन की समस्या को लेकर कई बार खैरागढ़ कलेक्टर और जनप्रतिनिधियों के पास गुहार लगाई गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. मरावी कहते हैं, “हम चाहते हैं कि गांव में नया स्कूल भवन बने ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन मिलता है.” ग्रामीणों के प्रयास से दो साल तक गांव में बच्चों की कक्षाएं पेड़ के नीचे लगाई गईं, लेकिन गर्मी और बारिश में पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित होती रही. अब आंगनबाड़ी भवन में जैसे-तैसे बच्चों को बैठाकर पढ़ाया जा रहा है, जहां जगह की भी भारी कमी है. बच्चे जमीन पर बैठकर स्लेट और किताबों से पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन अधूरी व्यवस्था और खराब हालात में उनकी पढ़ाई लगातार प्रभावित हो रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *