रायपुर. छत्तीसगढ़ के सबसे चर्चित व्यक्तियों में से एक भाजपा विधायक ईश्वर साहू इन दिनों स्वेच्छानुदान राशि के वितरण में भेदभाव को लेकर चर्चा में हैं. इस चर्चा के पीछे बड़ी वजह उनके पीएसओ, पीए और ऑपरेटर की हरकतें भी हैं. आरोप है कि विधायक की सुरक्षा से लेकर निजी काम-काज देखने वाले इन तीनों ने मिलकर स्वच्छेदानुदान घोटाला कर दिया है. आरोपों का आधार स्वेच्छानुदान के वितरण से जुड़ी वायरल सूची है. बताया जा रहा है कि इस सूची में शामिल जो हितग्राही हैं, उनमें से अधिकतर पीएसओ ओम साहू, पीए दिग्विजय केशरी, अनुज वर्मा और ऑपरेटर धीरज पटेल के रिश्तेदार हैं. यहीं नहीं कुछ नाम विधायक ईश्वर साहू के अपने रिश्तेदारों के भी हैं. वहीं इस पर सियासत भी शुरू हो गई है. इस वायरल सूची को कांग्रेस ने सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए तंज कसा है.
भाजपा विधायक ईश्वर साहू के पीएसओ, पीए और ऑपरेटर ने किया स्वेच्छानुदान घोटाला !… रिश्तेदारों के नाम वाली सूची वायरल
