बलौदाबाजार। कलेक्टर दीपक सोनी की सकारात्मक पहल ने मनोविकास केन्द्र के बच्चों को एक नई पहचान के साथ नई उडा़न के लिए आगे बढ़ाया है और अब ये बच्चे गोवा में आयोजित कार्यक्रम में बलौदाबाजार- जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे. बलौदाबाजार- मनोविकास केन्द्र के 5 विद्यार्थियों का चयन प्रतिष्ठित पर्पल फेस्ट 2025 में भाग लेने के लिए हुआ है. यह आयोजन 9 से 12 अक्टूबर 2025 तक गोवा मे किया जा रहा है. फेस्ट में हिस्सा लेने गोवा रवाना होने से पहले आज कलेक्टर दीपक सोनी से चयनित बच्चों ने मुलाक़ात की. कलेक्टर दीपक सोनी ने मनोविकास केंद्र के बच्चों का फेस्ट के लिए चयन होने पर उन्हें शुभकामनायें दी. मनोविकास केन्द्र के नोडल अधिकारी आशा शुक्ला ने बताया कि केंद्र के छात्र कुलदीप निर्मलकर, तुषार सेन पुष्कर कुमार साहू,लोकेश कुमार वर्मा एवं किशन यादव का चयन पर्पल फेस्ट 2025 में भाग लेने के लिए हुआ है. इनके साथ योग शिक्षक ललित कुमार साहू तथा केन्द्र प्रमुख दुर्गा शंकर पटनायक भी कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. चयनित विद्यार्थी मनोविकास केन्द्र एवं बलौदाबाजार-भाटापारा जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए 15 मिनट का योग प्रदर्शन प्रस्तुत करेंगे जो दिव्यांगजनों की क्षमताओं और समावेशन की भावना को उजागर करेगा. यह भागीदारी मनोविकास पहल और जिला प्रशासन के लिए गर्व का क्षण होग़ा तथा इन विद्यार्थियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान और अनुभव प्रदान करेगी.
मनोविकास केंद्र के 5 छात्रों का पर्पल फेस्ट 2025 के लिए हुआ चयन, गोवा में करेंगे योगा प्रदर्शन
