इस्लामाबाद/यरूशलम । पाकिस्तान और फिलस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास ने सीरिया में ईरानी दूतावास पर इजरायली हमले की निंदा की है, जिसमें कम से कम पांच लोग मारे गए हैं। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा, “यह हमला सीरिया की सम्प्रभुता के खिलाफ अस्वीकार्य उल्लंघन है और उसकी स्थिरता और सुरक्षा को कमजोर करता है। यह अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र के प्रावधान के खिलाफ है।”
पाकिस्तान, हमास ने की ईरानी दूतावास पर इजरायली हमले की निंदा
