साल 1992 में आई फिल्म ‘जान तेरे नाम’ का एक गाना था- ‘हम लाख छुपाए प्यार मगर, दुनिया को पता चल जाएगा’। 32 साल भी ये गाना लोगों की जुबा पर छाया हुआ है। कुछ इसी तरह का मामला एक प्रेमी जोड़ के साथ हो गय़ा। यहां एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से चुपके मिलने गया तो उसके परिवार वालों को पता लग गया। जब घर वाले युवक को खोजते हुए युवती के रूम में पहुंचे तो उसने प्रेमी को लोहे के बक्से में छिपा दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।