बेमेतरा। साजा विधानसभा में आदिवासी युवक के साथ विधायक ईश्वर साहू के बेटे द्वारा की गई मारपीट का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. विधायक पुत्र की गिरफ्तारी को लेकर आज बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग साजा में एकत्रित हुए और एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया. समाज प्रमुखों का कहना है यह अपमान आदिवासी नहीं सहेगा. विधायक के बेटे पर कार्रवाई करनी होगी नहीं तो आगे यह आंदोलन और भी तेज होगा.धरने में पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद नेताम भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि साजा में मनीष मंडावी के साथ जो घटना हुई वो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. शासन ऐसे मामले में गंभीर नहीं दिखती है. ऐसे मामलों में अगर न्याय न मिले तो समाज के लिए यह चिंता का विषय है. उम्मीद थी की प्रशासन इसको लेकर उचित कार्रवाई करेगी, लेकिन ये लोग दलाली करने की कोशिश कर रहे हैं. हमें मनाने की कोशिश कर रहे हैं. प्रशासन अपनी मनमानी कर रहा है.
बीजेपी विधायक के बेटे की गिरफ्तारी को लेकर आदिवासी समाज ने दिया धरना
