प्रियंका गांधी ने वायनाड के लोगों के लिए एक चिट्ठी लिखी है। उनकी यह चिट्ठी वायनाड के हर घर में भेजी जाएगी उन्होंने मलयालम और अंग्रेजी भाषा में चिट्ठी लिखी। चिट्ठी में प्रियंका ने वायनाड के लोगों को मार्गदर्शक और शिक्षक बताया है। प्रियंका ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी ‘वायनाड के मेरे प्रिय बहनों और भाइयों’ शीर्षक से एक भावनात्मक पत्र पोस्ट किया।बता दें कि प्रियंका की पहली चुनावी परीक्षा 13 नवंबर को वायनाड लोकसभा उपचुनाव (Wayanad Lok Sabha bypoll) में होगी। उनके भाई और विपक्ष के नेता राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के रायबरेली और केरल के वायनाड दोनों सीटों से जीते थे। उन्होंने वायनाड सीट खाली कर दी है और उनकी बहन इस सीट से चुनाव लड़ रही हैं। परिणाम 23 नवंबर को घोषित होगा।
वायनाड के नाम, प्रियंका गांधी का पैगामः कांग्रेस नेत्री ने लिखी चिट्ठी, कहा- आप मेरे मार्गदर्शक
