मथुरा. लॉरेंस बिश्नोई गैंग इन दिनों खूब चर्चा में है. पहले एनसीपी नेता की हत्या की. उसके बाद सलमान खान और सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी दी. अब लॉरेन्स गैंग के परिवार का दावा है कि अभिनव अरोड़ा को जान से मारने की धमकी मिली है.बता दें कि अभिनव की मां ज्योति अरोड़ा का कहना है कि अभिनव ने भक्ति के अलावा कुछ नहीं किया है. सोशल मीडिया के जरिए हमारे सामाजिक उत्थान के प्रयास किए जा रहे हैं. अभिनव ने ऐसा कुछ भी नहीं किया है, जिसकी वजह से हमें धमकियां मिल रही हैं.
पहले सलमान, फिर पप्पू यादव और अब… लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रडार में आध्यात्मिक कंटेट क्रिएटर अभिनव अरोड़ा, मिली जान से मारने की धमकी
