Headlines

SDM की गाड़ी में चढ़कर युवक और बार बाला ने लगाए ठुमके, हूटर बजाकर की हुड़दंगई, खाक छान रहे अधिकारी

झांसी. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बार बाला और युवक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए एसडीएम की गाड़ी के बोनट में चढ़कर जमकर ठुमके लगाते हैं. इतना ही नहीं इस दौरान गाड़ी का हूटर भी बजाते हैं. वीडियो सामने आने के बाद सिस्टम पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर अधिकारी की गाड़ी में ऐसी हरकत करने वाला कौन है और उसके पास अधिकारी की गाड़ी कहां से आई.बता दें कि पूरा मामला जिले के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के ताड़ौल गांव का है. जहां एक युवक बिना डरे एसडीएम की गाड़ी पर बार बाला के साथ चढ़कर ‘मैडम बैठ बोलेरो मैं तेरे खातिर लाया’ गाने में जमकर ठुमका लगाता है. इस दौरान युवक एक दफा गाड़ी से नीचे भी उतरता है, लेकिन हौसले इस कदर बुलंदत थे कि वह दोबारा गाड़ी में चढ़कर नाचने लगाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *