Headlines

बिहार में फिर से जहरीली शराब का तांडव, 3 लोगों की मौत, 3 की हालत गंभीर

सिवान. Siwan Poisonous liquor Case: सिवान के लकड़ी नवीगंज थाने के अंतर्गत शराब पीने से 3 लोगों की मौत का मामला सामने आया है. लकड़ी नवीगंज के थाना प्रभारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि 3 लोगों की मौत की सूचना मिली है. इन लोगों की मौत संदिग्ध रूप से हुई है. मामले की जांच की जा रही है कि कैसे मौत हुई फिलहाल इस घटना से एक बार फिर हड़कंप मच गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सिवान में धड़ल्ले से अवैध शराब का कारोबार हो रहा है और शराब पीने से ही इन तीन लोगों की मौत हुई है. इसके बाद भी तीन लोग ऐसे हैं, जो गंभीर रूप से बीमार हैं. जिनका इलाज चल रहा है. इसमें से एक की आंख की रोशनी चली गई है. लोगों का कहना है कि दिन रात इन लोगों ने शराब पी थी और सुबह इन लोगों की मौत हो गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *