Headlines

उधर शिशुओं की मौत हुई है, इधर व्यवस्था छोड़ आवभगत में लगा प्रशासन, डिप्टी सीएम के आने से पहले सड़क पर डाला गया चूना

झांसी. मेडिकल कॉलेज में इतना बड़ा हादसा हो गया, कई शिशुओं की जलकर मौत हो गई. लेकिन यहां तो वीआईपी कल्चर और आवभगत की आदत नहीं छूट रही है. प्रदेश में इतनी भवायवह और दर्दनाक घटना हो गई, हड़कंप मचा हुआ था, मेडिकल कॉलेज प्रबंधन में भी अफरा तफरी मची हुई थी, लेकिन यहां तो प्रशासन मेडिकल कॉलेज में व्यवस्था संभालना छोड़ डिप्टी सीएम के स्वागत की तैयारी में लगा हुआ था. उनके आने से पहले सड़क पर चूना डाला जा रहा था. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.दरअसल, झांसी मेडिकल कॉलेज में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के पहुंचने से पहले सड़कों पर चूना डाले जाने के मामला सामने आया है. हालांकि इस पर डिप्टी सीएम ने आपत्ति जताई है और जिलाधिकारी को कार्रवाई करने के लिए कहा गया है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि जिन लोगों ने चूना डालने आदि जैसा कृत्य किया है वो स्वीकार योग्य नहीं है. डिप्टी सीएम ने जिलाधिकारी झांसी को ऐसे लोगों को चिन्हित करके कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *