महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (maharashtra assembly election) में मिली करारी हार से महाविकास अघाड़ी (शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस) अभी तक उबर नहीं पाई है। महाविकास अघाड़ी के घटक दल इस हार के लिए लगातार ईवीएम पर निशाना साध रहे हैं। महाराष्ट्र में मिली हार के लिए एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने ईवीएम को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा कि अगर दुनिया बैलट पेपर से वोट कर रही है तो फिर यहां क्यों नहीं हो रहा। साथ ही उन्होंने बैलट पेपर की मांग के समर्थन में बात की।दरअसल शरद पवार ईवीएम को लेकर चल रहे विवाद के बीच रविवार (8 दिसंबर) को सोलापुर के मर्करवाडी पहुंचे। यह वही गांव है, जहां ईवीएम वोटों के खिलाफ एक मॉक-पोल आयोजित की गई थी, जिसमें लोग बैलट से मतदान करना चाहते थे। इससे वे यह सुनिश्चित करने की कोशिश में थे कि एनसीपी (एसपी) के उम्मीदवार को ईवीएम में मिले वोटों से ज्यादा वोट मिले हो सकते हैं, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया था, और ऐसा करने वालों पर मामले दर्ज किए थे।
शरद पवार ने ईवीएम पर फिर उठाया सवाल, बोले- ‘पूरी दुनिया कर रही बैलट पेपर का इस्तेमाल, हम क्यों EVM से करा रहे चुनाव?
