मुरैना। केंद्र सरकार भारत के विश्वगुरु होने का दावा कर उपलब्धियां गिनवाते थक नहीं रही है। लेकिन इस बीच मध्य प्रदेश के मुरैना पहुंचे ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने ऐसा बयान दिया, जिससे पूरे देश भर में राजनीतिक सरगर्मी बढ़नी तय है। उन्होंने कहा, ‘भारत विश्वगुरु नहीं बल्कि विश्व का चेला बनकर रह गया है। जब से देश में हिंदू की बात होने लगी है, तब से गौमांस का निर्यात बढ़ गया है। बूचड़खाने भी आधुनिक हो गए हैं।’ शंकराचार्य ने और किन मुद्दों पर अपना बयान दिया, आइए जानते हैं…
भारत विश्वगुरू नहीं, विश्व चेला बनकर रह गया है…’, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान
