Headlines

स्पेशल ब्रांच में डांस पार्टी: ड्यूटी के दौरान स्टाफ के साथ ठुमके लगा रही थी महिला TI

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में पुलिस की स्पेशल ब्रांच कार्यालय की प्रभारी महिला टीआई सीमा इंगोले और उनके स्टाफ का ड्यूटी के दौरान कार्यालय के अंदर डांस करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में टीआई सीमा इंगोले गाने गाते हुए और डांस करती नजर आ रही हैं। वहीं, उनके साथ पांच अन्य महिला पुलिस कर्मी भी गाने पर थिरकते दिख रही हैं। जिले में गृहनगर में पोस्टिंग को लेकर पूर्व से विवादित रही सीमा इंगोले के डांस करते और गाना गाते वायरल हो रहे इस वीडियो से उनकी मुश्किलें बढ़ सकती है। बता दें कि सीमा इंगोले का विवादों से पुराना नाता रहा है। जिले में गृहनगर पोस्टिंग को लेकर वह पहले भी सुर्खियों में रही हैं। स्पेशल ब्रांच जैसे संवेदनशील विभाग में तैनाती के बावजूद उनके इस व्यवहार ने विभाग की छवि पर असर डाला है। कार्यालय के अंदर गाने गाकर और डांस करके जहां काम के प्रति लापरवाही का प्रदर्शन हुआ, वहीं उनके इस कृत्य को लेकर जनता में भी नाराजगी है। अब देखना गौरतलब होगा कि आलाधिकारी इस पर क्या एक्शन लेगा ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *