रायपुर। सरकारी खर्च पर दान-पुण्य नहीं करना चाहिए. तीर्थ स्थानों की यात्रा, पूजा, अर्चना, दान-पुण्य में सारा खर्च आपका अपना स्वयं का होना चाहिए. गंगा में डुबकी लगाने से पूर्व मन साफ होना चाहिए. दूषित मन के साथ डुबकी लगाने से पुण्य नहीं मिलेगा. ये बातें सरकार पर आरोप लगाते हुए प्रेसवार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कही. कांग्रेस विधायकों के महाकुंभ जाने के सवाल पर बघेल ने कहा कि जिन्हें जाना है वे स्वतंत्र हैं. वहीं डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा, जो भी सनातन पर आस्था रखते हैं, जिनकी इच्छा होगी वो जरूर महाकुंभ जाएंगे. दअरसल साय सरकार की ओर से सभी मंत्रियों, सांसदों और विधायकों को महाकुंभ जाने के लिए सरकारी निमंत्रण दिया गया है. इस पर भूपेश बघेल ने महाकुंभ के बहाने साय सरकार के साथ योगी सरकार पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि प्रचार के उद्देश्य से महाकुंभ का आयोजन किया गया है. इसी वजह से योगी कैबिनेट की बैठक की जा रही और 12 बार दौरे किए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि सरकार हमेशा से कुंभ का आयोजन करते नहीं आई है. यदि सरकार की ओर से आयोजन है तो सिर्फ प्रचार करना नहीं, व्यवस्था की जिम्मेदारी भी सरकार की है. भूपेश बघेल ने योगी सरकार की खराब व्यवस्था को भगदड़ का कारण कारण बताया.
महाकुंभ और सरकारी निमंत्रण : भूपेश बघेल बोले- सरकारी खर्च से दान-पुण्य नहीं करना चाहिए, जिन्हें जाना है वो स्वतंत्र… साव ने कहा- जिनकी सनातन धर्म में आस्था है वो जाएंगे कुंभ
