Headlines

लोगों की जान ले लेगा ये पुल! हाईकोर्ट की फटकार के बाद भी नहीं सुधरे हालात, मरम्मत के नाम पर की लीपापोती, आम जनता हो रही बेहाल

मुंगेली। मुंगेली-बिलासपुर मार्ग का बरेला पुल अब केवल एक रास्ता नहीं, बल्कि हर गुजरते वाहन के साथ एक डर बन चुका है। मुंगेली और बिलासपुर को जोड़ने वाले इस अहम पुल की हालत बेहद खराब है। हैरानी की बात यह है कि कुछ महीने पहले जब पुल की स्थिति को लेकर सवाल उठे थे, तब छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सख्ती दिखाई थी। अधिकारियों को फटकार भी लगी थी और लाखों रुपये खर्च कर मरम्मत का दावा किया गया था। लेकिन अब वही पुल फिर से जर्जर हालत में पहुंच चुका है, जिससे लोगों की जान हर दिन खतरे में पड़ रही है। मरम्मत के नाम पर जो काम हुआ था, वह अब केवल दिखावा साबित हो रहा है। दो महीने भी नहीं बीते और पुल की सतह फिर उखड़ गई है। हल्की बारिश में पुल पर इतना पानी भर जाता है कि वाहन चालकों को अंदाजा ही नहीं लग पाता कि सड़क कहां है और गड्ढा कहां। इससे हादसे होना अब आम बात हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *