मुंगेली। जिले में नान घोटाले 2.0 को उजागर करते हुए लल्लूराम डॉट कॉम ने 82 PDS दुकानों में 12,000 क्विंटल चावल की शॉर्टेज की खबर को प्रमुखता से उठाया था. इस घोटाले पर संज्ञान लेते हुए अब जिला कांग्रेस कमेटी एक्शन के मूड में है. मामले में फूड सेक्रेटरी से लेकर चीफ सेक्रेटरी तक पत्राचार करने के साथ सड़क की लड़ाई भी लड़ने की कही है.जिला अध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने कहा कि यह बहुत बड़ा मामला है, जिसे लल्लूराम डॉट कॉम न्यूज़ ने उठाया है. फूड सेक्रेटरी से लेकर चीफ सेक्रेटरी तक हम पत्राचार करेंगे, जरूरत पड़ने पर सड़क की लड़ाई भी लड़ेंगे. जिला अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि विभाग ने आंकड़ा सार्वजनिक नहीं किया, जिससे पता चलता कि किस दुकान में कितना- कितना शॉर्टेज आया. यह आंकड़ा गोपनीय रखा गया, जिससे विभागीय अफसरों की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं?
नान घोटाला 2.0 : LALLURAM की खबर पर कांग्रेस ने लिया संज्ञान, फूड सेक्रेटरी से लेकर चीफ सेक्रेटरी तक करेगी पत्राचार, सड़क की लड़ाई लड़ने की भी कही बात
