रायपुर। राजधानी रायपुर में महिला थाना के बाहर खुद को आग लगाने वाली महिला वर्षा गोस्वामी की इलाज के दौरान मौत हो गई है। इस घटना ने पूरे शहर को झकझोर दिया है। वर्षा 10 सितंबर को महिला थाना के बाहर खुदपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाने के बाद गंभीर रूप से झुलस गई थी। उसे आनन-फानन में डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां 70 फीसदी तक झुलसने के कारण उसकी हालत नाज़ुक बनी रही। चार दिन तक ज़िंदगी और मौत से जूझने के बाद आज उसने दम तोड़ दिया। बता दें कि इस पूरे मामले में अब पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि मृतका वर्षा ने कई बार महिला आयोग और पुलिस में शिकायत की थी, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो वह बेहद निराश हो गई। इसी मायूसी में उसने यह खौफनाक कदम उठाया।
महिला थाना के बाहर खुद को आग लगाने वाली महिला की इलाज के दौरान मौत, पुलिस की कार्रवाई पर उठ रहे सवाल
