Headlines

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने की सरकार की नीतियों की आलोचना: धान खरीदी, नकली दवाइयों को लेकर उठाए सवाल

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने राज्य में पार्टी के संगठन सृजन अभियान, नकली दवाइयां, धान खरीदी और AI अश्लील फोटो मामले पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। इसके साथ ही उन्होंने सरकार की नीतियों पर आलोचना करते हुए किसानों और जनता के हितों की रक्षा की मांग की। प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में कफ़ सिरप और अन्य अमानक दवाइयां बिक रही हैं। उन्होंने कहा कि “सरकार अपने फायदे के लिए जनता के जान-माल को खतरे में डाल रही है। छत्तीसगढ़ में भी नकली दवाइयों का व्यापार धड़ल्ले से चल रहा है, लेकिन सरकार इस पर गंभीर नहीं है।” कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने धान खरीदी के मुद्दे पर कहा कि राज्य में अभी तक 6 लाख किसान पंजीकृत नहीं हो पाए हैं। उन्होंने कहा कि एग्रीस्टेक पोर्टल की वजह से कई किसान वंचित रह गए हैं। उन्होंने मांग की कि सोसायटियों में भी किसानों का पंजीकरण होना चाहिए। दीपक बैज ने स्पष्ट किया कि 1 नवंबर से प्रदेश में धान खरीदी शुरू होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि धान की कीमत 3,100 रुपए प्रति क्विंटल है और केंद्र द्वारा बढ़ाए गए MSP को जोड़कर किसानों को 3,286 रुपए की दर से धान खरीदना चाहिए। नवा रायपुर स्थित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) में अध्ययनरत छात्र द्वारा एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के जरिए संस्थान में अध्ययनरत 36 छात्राओं के अश्लील वीडियो-फोटो बनाए जाने के मामले में PCC चीफ ने चिंता जताई। उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर मामला है और सरकार को तत्काल संज्ञान लेकर जांच करनी चाहिए। दीपक बैज ने कहा कि “AI से छेड़छाड़ कर फोटो का दुरुपयोग किया गया। भविष्य में ऐसे मामले बढ़ सकते हैं। इसलिए तत्काल कार्रवाई आवश्यक है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *