Headlines

पुलिस आरक्षकों के खिलाफ महिला ने SP से की शिकायत, कहा- देर रात घर में जबरन घुसकर की वसूली

तखतपुर। तखतपुर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने थाने में पदस्थ आरक्षक पर जबरन घर में घुसने, पैसे वसूली करने और पैसे नहीं देने पर उसके पति को झूठे शराब बिक्री के मामले में फंसाकर जेल भेजने का गंभीर आरोप लगाया है। महिला ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत देकर आरोपी आरक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार, तखतपुर वार्ड क्रमांक 12 की निवासी पीड़िता ने अपने आवेदन में बताया कि तखतपुर थाने में लंबे समय से पदस्थ आरक्षक क्रमांक 1287 आकाश निषाद अपने एक साथी आरक्षक के साथ 2 अक्टूबर की सुबह करीब 10 बजे उसके घर में जबरन घुस गया। महिला के अनुसार, आरक्षक घर में प्रवेश करते ही वीडियो बनाने लगा और आरोप लगाया कि “तुम लोग शराब बेचते हो।” इसके बाद उसने धमकाते हुए 20 हजार रुपए की मांग की और पैसे नहीं देने पर झूठे केस में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दी। महिला ने बताया कि डर के कारण उसने 20 हजार रुपए दे दिए, लेकिन यह सिलसिला यहीं नहीं रुका। 5 अक्टूबर को आरक्षक आकाश निषाद दोबारा उसके घर पहुंचा और फिर से 10 हजार रुपए की मांग की। इस दौरान उसने कथित तौर पर “मुर्गा बनाने और खाने” की बात भी कही। जब महिला ने पैसे देने से इनकार किया, तो अगले ही दिन उसके पति को शराब लाने के आरोप में पकड़ लिया गया। महिला के अनुसार, उसका पति केवल 2 पाव शराब अपने पीने के लिए ला रहा था, लेकिन आरक्षक ने झूठा मामला दर्ज कर 30 पाव शराब लाने का केस बनाकर उसे न्यायालय में पेश किया, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। पीड़िता का कहना है कि आरोपी आरक्षक और उसका साथी आए दिन घर में आकर धमकाते थे और पैसों की वसूली करते थे। पैसे नहीं देने पर झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दी जाती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *