मुरादाबाद. यूपी के मुरादाबाद में एक खड़ी कार में अचानक आग लग गई. वहीं आग ने घर को अपने चपेट में ले लिया. तभी मौलाना ने दीवार तोड़कर अंदर सो रहे लोगों जान बचाई. जिसके बाद आसपास के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. इस अग्निकांड में परिवार को लाखों का नुकसान होना बताया जा रहा है.बता दें कि यह घटना भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव भगतपुर की है. बताया जा रहा है कि देवेंद्र कार चलाकर परिवार का पालन पोषण करता है. रोजाना की तरह मंगलवार को भी अपनी कार से रोजी रोटी कमाकर वह देर रात घर वापस आया और गाड़ी को घर के दरवाजे पर खड़ी कर के सोने जा रहा था. तभी कार में अचानक आग लगती देख उसके होश उड़ गए. देखेते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. इस दौरान पूरा परिवार घर में सो रहा था.
पड़ोसी मौलाना बना ‘फरिश्ता’: दीवार तोड़कर बचाई परिवार की जान
