Headlines

BJP महिला नेता के बेटे के अश्लील VIDEO को लेकर अखिलेश यादव का हमला

लखनऊ. मैनपुरी में बड़ा विवाद सामने आया है. जहां भाजपा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष के बेटे की 130 अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. बताया जा रहा है कि युवक ये वीडियो अपनी पत्नी के लिए बनाता था. इस मामले को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने करारा हमला बोला है. अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, भाजपाई नेताओं और उनके परिजनों के कुकृत्यों के सिलसिलेवार खुलासों की कड़ी में मैनपुरी से ‘130 वीडियो’ का महाभंडाफोड़, भाजपाइयों के कुख्यात कर्नाटक कांड से टक्कर लेता दिख रहा है. ये खुलासा तो मैनपुरी के भाजपाइयों के घर से ही हुआ है, इसलिए इसका आरोप भाजपा की आईटी सेल विपक्ष पर भी नहीं डाल सकती. आगे अखिलेश यादव ने कहा, यही हाल रहा तो महिलाएं भाजपाइयों के सायों से भी चार हाथ दूर हटकर चलने लगेंगी और भाजपा की महिला विंग में सन्नाटा छा जाएगा और कोई भी महिला अपने मान-सम्मान की परवाह करते हुए भाजपा से दूर ही रहेगी और उनके परिवारवाले भी उनको भाजपाइयों से दूर ही रखेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि अब जनता को समझ आया कि भाजपा जब अपने को ‘पार्टी विद ए डिफ़रेंस’ कहती है तो वो किस मामले में ‘डिफ़रेंट’ है. इस क्षेत्र में भाजपा का न कोई मुक़ाबला है और न ही इस मामले में कोई भाजपाइयों से मुक़ाबला करना चाहेगा. इस क्षेत्र की महारत और क़ाबिलियत भाजपा को ही मुबारक. भाजपा के ‘नारी-वंदना अभियान’ का सच क्या यही है?भाजपा में कोई है? नारी का मान कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *